Jamshedpur News : कोल्हान : 749 प्रतिष्ठानों में छापा, बिजली चोरी में 72 पकड़ाये, केस दर्ज
बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में विभाग की अलग-अलग टीम ने बिजली चोरी की संभावित 749 प्रतिष्ठानों (घर, फ्लैट, डुप्लेक्स, दुकान, ऑफिस व अन्य ) पर छापेमारी की गयी.
72 उपभोक्ताओं पर 8.34 लाख रुपये लगाया गया जुर्माना
सभी के प्रतिष्ठानों से तार समेत अन्य उपकरण जब्त
Jamshedpur News :
बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में विभाग की अलग-अलग टीम ने बिजली चोरी की संभावित 749 प्रतिष्ठानों (घर, फ्लैट, डुप्लेक्स, दुकान, ऑफिस व अन्य ) पर छापेमारी की गयी. इसमें बिजली चोरी करते 72 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया. सभी 72 उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीकी थाना में बिजली चोरी की धारा में नामजद केस दर्ज कराया गया है. साथ ही 8.34 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.प्रमंडल छापेमारी -प्राथमिकी -जुर्माना
जमशेदपुर 78 -11 -89,796 रुपयेआदित्यपुर 99 -07 -1,26,591 रुपयेघाटशिला 115 -11 -90,706 रुपयेमानगो 85 -10 -2,94,506 रुपयेचाईबासा 184 -10 -63,473 रुपयेचक्रधरपुर 66 -09 -84,699 रुपये
सरायकेला 122 -14 -84,552 रुपयेकुल 749 -72 -8,34,323 रुपयेवर्जन…
बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान में 749 जगहों पर छापेमारी की गयी, इसमें 72 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया. सभी पर नामजद केस दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया है.अजित कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
