पूर्वी िसंहभूम: जिला में 89 केद्रों पर निषेधाज्ञा लागू, मैट्रिक-इंटर परीक्षा आज से

जमशेदपुर: जिला समेत राज्य भर में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आरंभ हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा सुबह पहली पाली और इंटर की परीक्षा दोपहर में दूसरी पाली में होगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी है. ... परीक्षा के लिए जिले में मैट्रिक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:03 AM
जमशेदपुर: जिला समेत राज्य भर में बुधवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आरंभ हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा सुबह पहली पाली और इंटर की परीक्षा दोपहर में दूसरी पाली में होगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

परीक्षा के लिए जिले में मैट्रिक के 65 और इंटर के 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की कुल संख्या 45,020 है. इनमें मैट्रिक के 24,734 और इंटरमीडिएट के 20,286 परीक्षार्थी हैं.

17 उड़नदस्ता की तैनाती
एसडीओ सूरज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व कचादार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षार्थी पहुंचेंगे. परीक्षा अवधि में अभिभावकों अथवा बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. अनुमंडल में 17 उड़नदस्ता सह जोनल दंडाधिकारी व 43 स्टेटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. विधि-व्यवस्था के िलए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र एवं लाठी बल की तैनाती की गयी है.