दल्लिी पुलिस ने धातकीडीह में दो दिन रेकी की थी
दिल्ली पुलिस ने धातकीडीह में दो दिन रेकी की थी – दिल्ली पुलिस टीम के सदस्य आम नागरिक बनकर अब्दुल के फ्लैट तक पहुंचे थे – अब्दुल समी नहीं मिलने पर जिला पुलिस ने जानकारी लेकर लौट गयी थी दिल्ली पुलिस – तीन जनवरी को अब्दुल समी की तलाश में दिल्ली पुलिस आयी थी शहर- […]
दिल्ली पुलिस ने धातकीडीह में दो दिन रेकी की थी – दिल्ली पुलिस टीम के सदस्य आम नागरिक बनकर अब्दुल के फ्लैट तक पहुंचे थे – अब्दुल समी नहीं मिलने पर जिला पुलिस ने जानकारी लेकर लौट गयी थी दिल्ली पुलिस – तीन जनवरी को अब्दुल समी की तलाश में दिल्ली पुलिस आयी थी शहर- जिला पुलिस की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने अब्दुल को हरियाणा से किया गिरफ्तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआतंकी संगठन से जुड़े रहने की संकेत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम तीन जनवरी को शहर पहुंची थी. टीम ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संपर्क साधा और अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह एके रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर तीन से अब्दुल समी की गिरफ्तारी के लिए दो दिनों तक रेकी की. इसकी भनक अब्दुल समी के परिवार वालों को नहीं हुई. पुलिस टीम के सदस्य आम नागरिक बनकर अब्दुल समी के फ्लैट तक पहुंचे. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अब्दुल समी जमात में गया है, इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम लौट गयी. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि ओड़िशा में कटकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की टीम अब्दुल समी का पता लेकर शहर आयी थी. अब्दुल समी को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. हरियाणा के मेवात में अब्दुल समी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस जिला पुलिस के संपर्क में है. मंगलवार को भी दिल्ली पुलिस ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से संपर्क किया.जिला पुलिस की निशानदेही पर पकड़ा गया अब्दुलएसएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को जब धातकीडीह में अब्दुल समी नहीं मिला, तो दिल्ली पुलिस ने उसके साथियों के बारे में छानबीन की. जिला पुलिस ने अब्दुल समी के मोबाइल फोन का डिटेल निकाला. इससे पुलिस को अब्दुल समी के साथियों और उसके लोकेशन का पता चल गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस शहर से चली गयी. दिल्ली पुलिस बराबर जिला पुलिस के संपर्क में थी. जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस को उसका लोकेशन हरियाणा के मेवात में बताया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे मसजिद में जाकर गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिस से संपर्क कर अब्दुल समी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. ——-13 साथियों के साथ गया था अब्दुलएसएसपी ने बताया कि अब्दुल समी 13 साथियों के साथ चार माह की जमात में निकला था. साकची जामा मसजिद से यह जमात निकला था. जिला पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस को अब्दुल समी के साथ जमात में जाने वाले साथियों का ब्यौरा दिया है. दिल्ली पुलिस उसके साथियों पर नजर रखी हुई है. कटकी की गिरफ्तारी के बाद अब्दुल ने शहर छोड़ाओड़िशा (कटक) से 16 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन से जुड़े रहने के आरोप में अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को गिरफ्तार किया. इसके बाद धातकीडीह निवासी अब्दुल समी ने शहर छोड़ने का प्लान बना लिया था. अब्दुल समी अपने साथियों के संपर्क में रहने लगा. उसने एक बार फिर जमात में जाने की योजना बनायी. अब्दुल समी को इसका भय हमेशा था कि कहीं पुलिस उसतक न पहुंच जाये. कटकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अब्दुल समी का पता नहीं बताया था. तीन जनवरी को अब्दुल समी का पता लेकर दिल्ली पुलिस शहर पहुंची थी. शहर के युवाओं को जोड़ने की तैयारी में था अब्दुलपुलिस सूत्रों के मुताबिक अब्दुल समी 2014 में एक वर्ष की जमात की बात कहकर घर से निकला था. इस दौरान उसने पाकिस्तान में जाकर ट्रेनिंग ली. पाकिस्तान के लिए उसने घरवालों को अंधेरा में रखकर पासपोर्ट बनवाया. दिल्ली पुलिस को इसकी भनक लग गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब्दुल समी के संपर्क में मानगो आजादनगर व जाकिरनगर के कुछ युवक भी हैं. उनकी गतिविधयों पर जिला पुलिस और दिल्ली पुलिस नजर रखी हुई है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल समी शहर के युवाओं को अलकायदा से जोड़ने की तैयारी में था, लेकिन ओड़िशा में कटकी की गिरफ्तारी के बाद उसकी मंशा पर पानी फिर गया. फिलहाल पुलिस अब्दुल समी से संपर्क रखने वाले हर एक पर नजर रखी हुई है.
