आतंकी ठिकानों पर हो सीधी कार्रवाई (मनमोहन 7)
आतंकी ठिकानाें पर हाे सीधी कार्रवाई (मनमाेहन 7)- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने फूंका पाकिस्तान का झंडाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले बजरंग सेवा संस्थान, नरेश माेहन स्मृति संस्थान, राष्ट्र चेतना रिपब्लिक चैलेंज ने पठानकाेट हमले के विराेध में रविवार काे साकची गाेलचक्कर पर पाकिस्तान के झंडा को जलाया. इस दौरान पाक […]
आतंकी ठिकानाें पर हाे सीधी कार्रवाई (मनमाेहन 7)- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने फूंका पाकिस्तान का झंडाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले बजरंग सेवा संस्थान, नरेश माेहन स्मृति संस्थान, राष्ट्र चेतना रिपब्लिक चैलेंज ने पठानकाेट हमले के विराेध में रविवार काे साकची गाेलचक्कर पर पाकिस्तान के झंडा को जलाया. इस दौरान पाक विरोधी नारेबाजी की गयी. मौके पर नुक्कड़ सभा में परिषद के संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने कहा कि भारत सरकार काे अब पीआेके में आतंकियाें के ठिकानाें पर सीधी कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकियाें काे उनकी ही भाषा में सीधे जवाब देना चाहिए. जिला महामंत्री सुशील सिंह ने कहा कि पाकिस्तान छद्म तरीके से युद्ध लड़ रहा है. उसे जवाब देना हाेगा. आतंकी हमले में शहीद सैनिकाें की याद में दाे मिनट का माैन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर राजीव, उत्पल, राजेश, अजय, जयंताे घाेष, शिव शंकर, अभय सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनाेज ठाकुर, आनंद पाठक, संजय कुमार, एसएन आेझा,जितेंद्र सिंह, विजय सिंह, शिव नारायण चाैधरी, हरि सिंह, राजन गाेराई, बिजेंद्र सिंह, अमर शुक्ल, रमाशंकर, अमृतेश, सागर तिवारी, अशाेक सिंह, संताेष सिंह, अश्विनी शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे.
