चांदी के जेवर बेच खरीदा था 60 हजार में टेंपो (ऋषि-16,17,18)

चांदी के जेवर बेच खरीदा था 60 हजार में टेंपो (ऋषि-16,17,18)-मानगो श्री गणेश ज्वेलर्स में 12 लाख के माल की चोरी का मामला, 14 वर्षीय बालक समेत तीन गिरफ्तार (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बाजार स्थित श्री गणेश ज्वेलर्स दुकान में 8 सितंबर-2015 को नकद 15 हजार समेत 12 लाख रुपये के गहने की चोरी के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:58 PM

चांदी के जेवर बेच खरीदा था 60 हजार में टेंपो (ऋषि-16,17,18)-मानगो श्री गणेश ज्वेलर्स में 12 लाख के माल की चोरी का मामला, 14 वर्षीय बालक समेत तीन गिरफ्तार (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो बाजार स्थित श्री गणेश ज्वेलर्स दुकान में 8 सितंबर-2015 को नकद 15 हजार समेत 12 लाख रुपये के गहने की चोरी के मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय बालक, सिदगोड़ा विजयनगर के शिव गोविंद पासवान तथा धर्मेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. बालक को रिमांड होम तथा बाकी दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार के मसौढ़ी (बिहार) स्थित घर से चोरी का पूरा आभूषण बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बतायी गयी है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर सिटी एसपी चंदन झा और डीएसपी केएन मिश्रा भी मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि आभूषण चोरी करने के लिए धर्मेंद्र कुमार ने 14 वर्ष के किशोर से बातचीत की. इसके बाद तीनों घटना की रात ज्वेलर्स दुकान पहुंचे. दोनों ने दुकान के छत की शीट को काटा और बच्चे को अंदर घुसाया. बच्चे ने सारा आभूषण बाहर निकाला. गांव में गहने बेचा, शहर आकर खरीदा टेंपोएसएसपी ने बताया कि गहने चोरी करने के बाद धर्मेंद्र कुमार बिहार के मसौढ़ी अपने गांव चला गया. वहां घर पर सारे जेवर को छुपा दिया. चांदी के कुछ जेवर को उसने बिहार के एक ज्वेलर्स की दुकान में बेच दिया. इसके बाद शहर आकर 60 हजार रुपये में सेकेंड हैंड टेंपो खरीदा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि शिवगोविंद पासवान पूर्व में गोलमुरी से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.