1 व 2 जनवरी है आदिवासी समाज का काला दिवस : कृष्णा हांसदा, मनमोहन 19
1 व 2 जनवरी है आदिवासी समाज का काला दिवस : कृष्णा हांसदा, मनमोहन 19 फ्लैग ::: साकची गोलचक्कर पर मशाल जुलूस व नुक्कड़ सभा जमशेदपुर. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने गुरुवार काे खरसावां गोलीकांड की पूर्व संध्या पर साकची गोलचक्कर में मशाल जुलूस निकाल कर नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस दौरान कृष्णा हांसदा ने […]
1 व 2 जनवरी है आदिवासी समाज का काला दिवस : कृष्णा हांसदा, मनमोहन 19 फ्लैग ::: साकची गोलचक्कर पर मशाल जुलूस व नुक्कड़ सभा जमशेदपुर. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने गुरुवार काे खरसावां गोलीकांड की पूर्व संध्या पर साकची गोलचक्कर में मशाल जुलूस निकाल कर नुक्कड़ सभा आयोजित की. इस दौरान कृष्णा हांसदा ने कहा कि 1 व 2 जनवरी आदिवासी समाज के लिए काला दिवस है. 1 जनवरी 1948 को हजारों की संख्या में आदिवासियों को गोलियों से भून दिया गया था. 2 जनवरी को ओडिशा के कलिंगानगर में आदिवासी समुदाय के लोगों को गोली मारी गयी थी. उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से अपील की है कि शोक दिवस के चलते किसी तरह के कार्यक्रम में शामिल न हों. मौके पर अमृत तिडू, चुनाराम बास्के, वीरेंद्र सामद, सुनाराम बास्के, अरमन बलमुचू, राज मार्डी, शंकर मार्डी, शक्तिपदो हांसदा, मताल हांसदा, एमैनुवल देवगम, रॉबिन तियू, रायमूल बानरा आदि शामिल थे.
