4 के बाद स्कूलों में होगी गुप्त लॉटरी!

4 के बाद स्कूलों में होगी गुप्त लॉटरी! लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में नये साल की शुरुआत के साथ ही एडमिशन को लेकर हलचल तेज हो जायेगी. 4 जनवरी के बाद शहर के लगभग सभी निजी स्कूलों में लॉटरी होगी. 90 फीसदी स्कूलों में यह लॉटरी पूर तरह से गुप्त होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 9:17 PM

4 के बाद स्कूलों में होगी गुप्त लॉटरी! लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में नये साल की शुरुआत के साथ ही एडमिशन को लेकर हलचल तेज हो जायेगी. 4 जनवरी के बाद शहर के लगभग सभी निजी स्कूलों में लॉटरी होगी. 90 फीसदी स्कूलों में यह लॉटरी पूर तरह से गुप्त होगी. लॉटरी की प्रक्रिया को खुद निजी स्कूल ही तय करेंगे. शिक्षा विभाग की अोर से कोरम पूरी करने के लिए सिर्फ यह कहा गया है कि लॉटरी पारदर्शी हो. लेकिन आखिर लॉटरी पारदर्शी होगी कैसे, इसे नहीं बताया है. इससे शहर के अभिभावकों में निजी स्कूलों के प्रति आक्रोश है. इधर, जिला प्रशासन की अोर से निजी स्कूलों से एक सूची की मांग की गयी है, जिसमें यह पूछा गया है कि आखिर वे किस बोर्ड से एफिलिएटेड हैं? उनके स्कूल में इंट्री क्लास में कितनी सीटें हैं? किस कैटेगरी में कितने सीट का कोटा तय किया गया है?