बीबीए में बनायें भवष्यि
बीबीए में बनायें भविष्य- उत्पल चक्रवर्ती, विषय के जानकार बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) तीन साल का वोकेशनल कोर्स है. इसमें इंटर (हर संकाय) के बाद दाखिला मिलता है. इंटर में 45 प्रतिशत अंक रहना अनिवार्य है. कोर्स के दौरान अकाउंट्स, फाइनेंशियल अकाउंट्स, बिजनेस कम्यूनिकेशन, मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट एंड ऑर्गनाइजेशनल विहेवियर आदि पढ़ाये जाते हैं. अंतिम […]
बीबीए में बनायें भविष्य- उत्पल चक्रवर्ती, विषय के जानकार बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) तीन साल का वोकेशनल कोर्स है. इसमें इंटर (हर संकाय) के बाद दाखिला मिलता है. इंटर में 45 प्रतिशत अंक रहना अनिवार्य है. कोर्स के दौरान अकाउंट्स, फाइनेंशियल अकाउंट्स, बिजनेस कम्यूनिकेशन, मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट एंड ऑर्गनाइजेशनल विहेवियर आदि पढ़ाये जाते हैं. अंतिम वर्ष में छह सप्ताह का इंटर्नशिप होता है. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनी भेजी जाती है. तीसरे साल छात्र मार्केटिंग, फाइनेंस व एचआर आदि में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं. कोर्स पूरा कर लेने के बाद कैंपस प्लेसमेंट होता है. छात्र स्वेच्छा से संबंधित कंपनी में नियुक्ति पा सकते हैं. कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप एमबीए, सीए, आइसीडब्ल्यूए, सीएस, एफसीए व एमकॉम जैसे कोर्स कर सकते हैं. नेट के जरिये लेक्चररिशप में जा सकते हैं. रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.
