पढ़ें इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट
पढ़ें इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट -माला मंध्यान, विषय की जानकार इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. यह तीन साल का कोर्स होता है. इसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता इंटर (बायो) है. इसमें पढ़ायी के साथ-साथ विजिट और जॉब ट्रेनिंग लगातार चलती रहती है. […]
पढ़ें इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट -माला मंध्यान, विषय की जानकार इन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. यह तीन साल का कोर्स होता है. इसमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता इंटर (बायो) है. इसमें पढ़ायी के साथ-साथ विजिट और जॉब ट्रेनिंग लगातार चलती रहती है. विजिट के दौरान पानी कहां से आ रहा है, कहां जा रहा है, उसका किस तरह से ट्रीटमेंट हो रहा है, वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट और उसे कैसे प्रयोग में लाया जा रहा है आदि बातें बतायी जाती हैं. आप अगर इसमें मास्टर डिग्री ले लेते हैं, तो जॉब की संभावना बढ़ जाती है. आज हर कंपनी में इन्वायरमेंट डिपार्टमेंट है. आपको यहां जगह मिल सकती है. अाप इन्वायरमेंट एनालिस्ट हो सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इन्वायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, मिनिस्ट्री ऑफ नॉन रिनेबल एनर्जी रिसोर्स, ओसियोनोग्राफी, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड आदि में जगह मिल सकती है. मास्टर डिग्री लेने के बाद शिक्षण के क्षेत्र में जा सकते हैं. रिसर्च में आगे बढ़ सकते हैं.
