टीम में मौशिखा व एकल में वर्षा प्रथम (फोटो : 20 केसीसी-1 व 2)
टीम में मौशिखा व एकल में वर्षा प्रथम (फोटो : 20 केसीसी-1 व 2)फ्लैग::: सिटी कॉलेज : सतरंग के पांचवें दिन हुआ डांस कंपीटीशनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के पांचवें दिन रविवार को झनक शीर्षक लोक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागी […]
टीम में मौशिखा व एकल में वर्षा प्रथम (फोटो : 20 केसीसी-1 व 2)फ्लैग::: सिटी कॉलेज : सतरंग के पांचवें दिन हुआ डांस कंपीटीशनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की संस्था स्पार्क द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के पांचवें दिन रविवार को झनक शीर्षक लोक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एकल में नौ व ग्रुप में 10 नृत्य प्रस्तुत किये. सामूहिक (ग्रुप) में प्रतिभागियों ने पंजाबी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, संथाली व हो शैली में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. सामूहिक नृत्य में मौशिखा सिंगा एंड टीम प्रथम व प्रियंका कुमारी एंड टीम द्वितीय स्थान पर रही. वहीं एकल में पी वर्षा व मोहसिना खान क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं. निर्णायक मंडली में रिया चक्रवर्ती व सुमिता दत्ता शामिल थीं. डॉ सफीउल्लाह अंसारी, डॉ अनवर अली, प्रो एसएम यहिया इब्राहिम, प्रो अहमद बद्र, प्रो गौहर अजीज, प्रो निदा जकरिया, सैयद साजित परवेज आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया. ——————–जस्ट ए मिनट में सुलक्षणा अव्वलनृत्य प्रतियोगिता के समापन पर पिछले शनिवार को आयोजित जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा की गयी. इसमें सुलक्षणा गोस्वामी प्रथम रहीं. विधानचंद्र राय व रिया घोष संयुक्त रूप से द्वितीय रहे. सोमवार को समापन समारोह होगा, जिसमें सतरंग के तहत आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
