सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरके मिशन को हराया

सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरके मिशन को हरायाटिनप्लेट कप क्रिकेटजमशेदपुर. सर्किट हाउस एरिया क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए टिनप्लेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरके मिशन को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके मिशन ने 20 आेवर में 107 रन बनाये. रोहित कुमार ने 26, रोहित सिंह ने 25 रन जोड़े. सेंट्रल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:52 PM

सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरके मिशन को हरायाटिनप्लेट कप क्रिकेटजमशेदपुर. सर्किट हाउस एरिया क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए टिनप्लेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने आरके मिशन को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरके मिशन ने 20 आेवर में 107 रन बनाये. रोहित कुमार ने 26, रोहित सिंह ने 25 रन जोड़े. सेंट्रल पब्लिक की आेर से गौरव सिंह व विराट सिंह ने तीन-तीन व दिव्यांश ने दो विकेट लिया. जवाब में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने 17.5 आेवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया. सौरभ ने 34 व विराट ने 18 रन बनाये. आरके मिशन की आेर से माशुकर ने दो व सुमित ने एक विकेट लिया.