मात्र 12 दिन के युद्ध में पाक सेना ने किया था आत्मसमर्पण
मात्र 12 दिन के युद्ध में पाक सेना ने किया था आत्मसमर्पण- प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना विजय दिवस, बोले पूर्व सैनिकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर के साधुडेरा स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विजय दिवस समारोहपूर्वक मना. वायु सेना में रहे पूर्व सैनिक हरि गोयल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारतीय […]
मात्र 12 दिन के युद्ध में पाक सेना ने किया था आत्मसमर्पण- प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना विजय दिवस, बोले पूर्व सैनिकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर के साधुडेरा स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को विजय दिवस समारोहपूर्वक मना. वायु सेना में रहे पूर्व सैनिक हरि गोयल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारतीय सेना ने मात्र 12 दिन के युद्ध में पाकिस्तानी सेना को आत्मसपर्पण करने को मजबूर कर दिया था. इसके बाद ही बांग्लादेश विश्व के नक्शे पर आया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद, उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, सुधा प्रजापति, शिक्षक उदय कुमार, अंजय कुमार मोदी, अरुण कुमार बंसल, नीरजा भारती, भारती शर्मा, निभा सिंह, स्मिता लकड़ा, स्मिता कुमारी, सुमन लकड़ा, बबिता सिंह, रिंकू कुमारी आदि उपस्थित थे.
