हस्तक्षेप: रात 9 बजे बंद होगा जुबिली पार्क

जमशेदपुर: रात आठ बजे जुबिली पार्क का गेट बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़ी आपत्ति जतायी है. सीएम ने सोनारी एयरपोर्ट पर डीसी अमिताभ कौशल से मामले की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रात नौ बजे तक जुबिली पार्क खुला रखने का आदेश दिया. उन्होंने डीसी को निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:23 AM
जमशेदपुर: रात आठ बजे जुबिली पार्क का गेट बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़ी आपत्ति जतायी है. सीएम ने सोनारी एयरपोर्ट पर डीसी अमिताभ कौशल से मामले की पूरी जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने रात नौ बजे तक जुबिली पार्क खुला रखने का आदेश दिया. उन्होंने डीसी को निर्देश दिया कि रात नौ बजे तक पार्क खुला रखने का निर्णय आम लोगों के अनुकूल है या नहीं. इसकी समीक्षा की जाये. लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए समय बढ़ाया जा सकता है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाये. दूसरी ओर एक दिसंबर (मंगलवार) से जुबिली पार्क का नया समय और नियम लागू हो रहा है. हालांकि आम लोगों के लिए जुबिली पार्क रात नौ बजे बंद करने के फैसले पर भी लोग‍ों में नाराजगी देखी जा रही है.
जनविरोधी फैसले बरदाश्त नहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में कानून का राज होगा. जनता के पक्ष में फैसले होंगे. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. जनविरोधी फैसलों को बरदाश्त नहीं किया जा सकता है.