आसिफ इकबाल स्कूल टॉपर
आसिफ इकबाल स्कूल टॉपर फ्लैग::: काशीडीह हाइस्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित फोटो दूबे जी अौर एक फोटो काशीडीह नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली विद्यार्थियों के साल भर के मेहनत को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया […]
आसिफ इकबाल स्कूल टॉपर फ्लैग::: काशीडीह हाइस्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित फोटो दूबे जी अौर एक फोटो काशीडीह नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली विद्यार्थियों के साल भर के मेहनत को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन उपस्थित थी. स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया. प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. उन्होंने कहा कि पहली बार स्कूल को आइएसए अवॉर्ड दिया गया है. साथ ही एक्सीलेंसी अवॉर्ड भी दिया गया. रुचि नरेंद्रन ने कहा कि बच्चों को तैयार करने में शिक्षक-शिक्षिकाअों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने बच्चों को कहा कि वे कभी भी शॉर्टकट न अपनायें. कोई भी सफलता एक दिन में या फिर रातोंरात नहीं मिलती. इसके लिए लगातार मेहनत की जरूरत है. इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाअों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अभिरंजन अौर रितिका ने किया. ——स्कूल टॉपर : आसिफ इकबाल अंसारी प्योर साइंस : आसिफ इकबाल अंसारी बायो साइंस : जागृति कुमारी अौर बरकत फातिमा कॉमर्स : रिवा पांडेय स्टूडेंट अॉफ द इयर (सीनियर) : रिया चटर्जी स्टूडेंट अॉफ द इयर (जूनियर) : श्वेता कुमारी बेस्ट गायक/गायिका (सीनियर) : केपी वामसी बेस्ट गायक/गायिका (जूनियर) : जागृति चौहान बेस्ट नृत्यांगना (सीनियर) : श्रुति करमाली बेस्ट नृत्यांगना (जूनियर) : प्रेरणा कुमारी विषम परिस्थितियों में उभर कर आना (सीनियर) : राहुल कुमार गुप्ता विषम परिस्थितियों में उभर कर आना (जूनियर) : लावण्य प्रभा आर्टिस्ट अॉफ द इयर (सीनियर) : राखी दत्ता आर्टिस्ट अॉफ द इयर (जूनियर) : अनुराग शर्मा आर्टिस्ट अॉफ द इयर (सुपर सीनियर) : अशोक कुमार
