छात्रों ने पढ़ीं स्वरचित कहानियां

छात्रों ने पढ़ीं स्वरचित कहानियां (फोटो : ऋषि)फ्लैग : करीम सिटी कॉलेज की स्पार्क संस्था का स्टोरी लेन कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में कॉलेज की संस्था सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) की ओर से रविवार को स्टोरी लेन शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने कहानियां पढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:47 PM

छात्रों ने पढ़ीं स्वरचित कहानियां (फोटो : ऋषि)फ्लैग : करीम सिटी कॉलेज की स्पार्क संस्था का स्टोरी लेन कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में कॉलेज की संस्था सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) की ओर से रविवार को स्टोरी लेन शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने कहानियां पढ़ी व विचार-विमर्श किया.छात्र मुकेश सरकार, छात्रा तसनीम-ए-गुल, साक्षी सिंह व इरम सिद्दीकी और शिक्षिका प्रो वसुंधरा राय ने अपनी-अपनी कहानी पढ़ी. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साहित्यकार व शिक्षिका विजय शर्मा, डॉ राजीव दयाल, डॉ कंचन माला, डॉ खुशवंत कौर, रुचिका प्रसाद, कॉलेज के शिक्षक प्रो एसएम यहिया इब्राहिम, प्रो अहमद बद्र, निदा जकरिया, गौहर अजीज आदि मौजूद थे.