Jamshedpur News : हलुदबनी के 63 वर्षीय करन बास्के का मिट्टी का घर ढहा, बेघर हुआ परिवार

Jamshedpur News : लगातार हो रही बारिश की वजह से डिमना डैम के समीप स्थित हलुदबनी गांव निवासी 63 वर्षीय करन बास्के का मिट्टी का घर बुधवार की शाम को ढह गया.

By RAJESH SINGH | August 22, 2025 12:59 AM

Jamshedpur News :

लगातार हो रही बारिश की वजह से डिमना डैम के समीप स्थित हलुदबनी गांव निवासी 63 वर्षीय करन बास्के का मिट्टी का घर बुधवार की शाम को ढह गया. जिसकी वजह से पूरा परिवार बेघर हो गया. उन्होंने बताया कि अभी लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में उन्हें रहने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पड़ोसी उसके सहयोग के लिए आगे आये हैं. फिलहाल उन्होंने ही सिर छुपाने के लिए जगह मुहैया करायी है. लेकिन बरसात के बाद पुन: उन्हें अपने घर की मरम्मत करनी होगी. वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह घर को मरम्मत करा सकें. उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्होंने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अभी तक आवेदन पर क्या हुआ, कुछ पता नहीं है. गांव के ही रहने वाले अजय किस्कू ने बताया कि वे जल्द ही एक आवेदन बनाकर अंचलाधिकारी व बीडीओ को उनकी समस्या से अवगत करायेंगे और आर्थिक सहायता देने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है