तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन
तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन- तीरंदाजी पर दो दिवसीय कार्यशाला 28-29 नवंबर को जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन तीरंदाजी को बढ़ावा देगा़ युवाओं को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ मार्गदर्शन भी जरूरी है. उक्त निर्णय मंगलवार को न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. […]
तीरंदाजी को बढ़ावा देगा आदिवासी एसोसिएशन- तीरंदाजी पर दो दिवसीय कार्यशाला 28-29 नवंबर को जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन तीरंदाजी को बढ़ावा देगा़ युवाओं को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ मार्गदर्शन भी जरूरी है. उक्त निर्णय मंगलवार को न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. इसकी अध्यक्षता सोनाराम बोदरा ने की. इसमें आदिवासी समाज के विकास पर मंथन किया गया़ इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक व खेलकूद समेत कई बिंदुओं पर मंथन किया गया़ इस दौरान तीरंदाजी को बढ़ावा देने व युवाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया गया़ श्री बोदरा ने बताया कि युवाओं को तीरंदाजी से जोड़ने के लिए तीरंदाजी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 व 29 नवंबर को किया जायेगा़ समाज के युवाओं को मोटिवेट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों व विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है़ बैठक में सोनाराम बोदरा, एमएन पूरती, रवींद्र मुर्मू, एमएस देवगम, तुम्बी देवगम, एए तिग्गा, हर्षवर्धन बिरूली, संतोष पूरती, राजेंद्र गागराई, भगवान चातर, आनंद बोयपाई व अन्य उपस्थित थे़
