मुख्य सचिव ने की उद्योग व एनएच को जमीन देने की समीक्षा

मुख्य सचिव ने की उद्योग व एनएच को जमीन देने की समीक्षाजमशेदपुर. मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उद्योगों अौर एनएचएआइ को जमीन देने ( सीसीपीएमजी) की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अौर एडीसी सुनील कुमार शामिल हुए, हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले की बारी नहीं आयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 10:31 PM

मुख्य सचिव ने की उद्योग व एनएच को जमीन देने की समीक्षाजमशेदपुर. मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उद्योगों अौर एनएचएआइ को जमीन देने ( सीसीपीएमजी) की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अौर एडीसी सुनील कुमार शामिल हुए, हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले की बारी नहीं आयी.