टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन को लेकर शुरू होगी वार्ता, यूनियन पर दबाव

जमशेदपुर: टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन को लेकर जल्द ही वार्ता शुरू होगी. पर्व त्योहार बीत जाने के बाद नये एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी अपनी नयी टीम के साथ काम शुरू कर दिया है. लिहाजा, नये सिरे से इसको लेकर वार्ता को तेज किये जाने की उम्मीद है. इससे पहले दो ग्रेड रिवीजन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 8:48 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन को लेकर जल्द ही वार्ता शुरू होगी. पर्व त्योहार बीत जाने के बाद नये एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी अपनी नयी टीम के साथ काम शुरू कर दिया है. लिहाजा, नये सिरे से इसको लेकर वार्ता को तेज किये जाने की उम्मीद है. इससे पहले दो ग्रेड रिवीजन को लेकर वार्ता हुई है, लेकिन इसमें अब तक कोई निर्णायक फैसले पर यूनियन या मैनेजमेंट नहीं पहुंच सका है.

उम्मीद की जा रही है कि सभी स्टील कंपनियों का साझा मंच नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ स्टील (एनजेसीएस) का फैसला दिसंबर से जनवरी माह तक आ जायेगा. लिहाजा, यूनियन पर भी काफी दबाव है.

यूनियन पर दबाव है कि अगर वेज रिवीजन समझौता में देर हो रही है तो तत्काल अंतरिम की राशि दिला दी जाये ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके. हालांकि, अब तक यूनियन ने सिर्फ यही बात रख दी है कि पांच साल से ज्यादा का समझौता नहीं होगा. एमजीबी क्या होगी, इस पर ज्यादा बात नहीं कहीं जा सकती है.