तुलसी भवन में जागृति मेला19 से

तुलसी भवन में जागृति मेला19 से संवाददाता, जमशेदपुरमाहेश्वरी महिला मंडल की ओर से 19 से 22 दिसंबर तक तुलसी भवन में जागृति मेला (बिक्री सह प्रदर्शनी) का आयोजन किया जा रहा है. मंडल की सलाहकार संतोष धूत ने बताया कि महिलाअों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उक्त मेले का आयोजन किया जाता है. अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 6:58 PM

तुलसी भवन में जागृति मेला19 से संवाददाता, जमशेदपुरमाहेश्वरी महिला मंडल की ओर से 19 से 22 दिसंबर तक तुलसी भवन में जागृति मेला (बिक्री सह प्रदर्शनी) का आयोजन किया जा रहा है. मंडल की सलाहकार संतोष धूत ने बताया कि महिलाअों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उक्त मेले का आयोजन किया जाता है. अध्यक्ष प्रमिला आगीवाल ने बताया कि चार दिवसीय मेले का आयोजन प्रतिदिन सुबह दस से लेकर रात नौ बजे तक होगा. इसे लेकर स्टॉल बुकिंग जारी है.