कायस्थ एकजुटता दिखायें : डॉ विनीता सहाय (फोटो मनीष के नाम से है

कायस्थ एकजुटता दिखायें : डॉ विनीता सहाय (फोटो मनीष के नाम से है टाटानगर चित्रगुप्त समिति का चित्रगुप्त पूजनोत्सव समारोह (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटानगर चित्रगुप्त समिति ने इस वर्ष श्री श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव का आयोजन कुछ अलग हट कर किया. समिति ने समाज सेवा में धन राशि खर्च करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर आयोजित समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 2:18 AM

कायस्थ एकजुटता दिखायें : डॉ विनीता सहाय (फोटो मनीष के नाम से है टाटानगर चित्रगुप्त समिति का चित्रगुप्त पूजनोत्सव समारोह (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटानगर चित्रगुप्त समिति ने इस वर्ष श्री श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव का आयोजन कुछ अलग हट कर किया. समिति ने समाज सेवा में धन राशि खर्च करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर विनीता सहाय ने कहा कि अन्य जातियों की तरह हमें भी साल में एक बार अपनी संख्या का प्रदर्शन करना होगा ताकि राजनीतिक रूप से हम दबाव बनाने में सक्षम हो सकें. पत्रकार के कुमार ने कहा कि करीब 2 फीसदी आबादी वाले कायस्थों को अपनी आबादी बढ़ानी चाहिए़ धनबाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एसी अखौरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे. सम्मानित अतिथि करीम सिटी बीएड कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर संध्या सिन्हा ने कहा कि समाज के लोग वेलफेयर का कार्य करें, कैरियर काउंसिलिंग काउंटर खोलें, कंसल्टेंसी खोलें, मेडिकल सेवा केन्द्र वगैरह खोलें. समिति के अध्यक्ष ताराचन्द्र श्रीवास्तव ने अस्पतालों को रोगियों के लिए उपकरण दान देने की इच्छा जाहिर की़ इस अवसर पर काव्य पाठ, भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किए गये इस दौरान मुकेश श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, अरविंद कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.