बारीडीह गुरुद्वारा के निशान साहिब का चोला बदला असंपािदत

बारीडीह गुरुद्वारा के निशान साहिब का चोला बदला असंपािदतजमशेदुपर : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर बारीडीह गुरुद्वारा में निशान साहिब का चोला बदला गया. गुरुद्वारा के ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने अरदास की. जसपाल सिंह सेफ्टी बेल्ट लगाकर निशान साहिब पर चढ़े और चोला बदली हुआ. इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 11:01 PM

बारीडीह गुरुद्वारा के निशान साहिब का चोला बदला असंपािदतजमशेदुपर : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर बारीडीह गुरुद्वारा में निशान साहिब का चोला बदला गया. गुरुद्वारा के ग्रंथी स्वर्ण सिंह ने अरदास की. जसपाल सिंह सेफ्टी बेल्ट लगाकर निशान साहिब पर चढ़े और चोला बदली हुआ. इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा कीर्तन होता रहा. इस मौके पर सीजीपीसी के मीत प्रधान बलबीर सिंह, प्रधान अमरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, संता सिंह, करतार सिंह, सतबीर सिंह, मुख्तार सिंह, चरणजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा के प्रधान गुरमीत कौर,अमरजीत कौर समेत काफी संगत मौजूद थीं.