तृप्ति घोष के निधन से ह्यसहयोगह्ण परिवार में शोक
तृप्ति घोष के निधन से ‘सहयोग’ परिवार में शोकजमशेदपुर : बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने संस्था की सांस्कृतिक सचिव एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ तृप्तिश्री घोष के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्थानीय ग्रेजुएट कॉलेज की व्याख्याता डॉ तृप्ति पेट के कैंसर से पीड़ित थीं. उनका एम्स (दिल्ली) में इलाज चल रहा था. […]
तृप्ति घोष के निधन से ‘सहयोग’ परिवार में शोकजमशेदपुर : बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने संस्था की सांस्कृतिक सचिव एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ तृप्तिश्री घोष के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्थानीय ग्रेजुएट कॉलेज की व्याख्याता डॉ तृप्ति पेट के कैंसर से पीड़ित थीं. उनका एम्स (दिल्ली) में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ तृप्ति अच्छी प्राध्यापक के साथ ही लोकप्रिय कवयित्री व कथाकार भी थीं. अनेक सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ीं तृप्ति स्वभाव से बेहद हंसमुख और मिलनसार थीं. सहयोग की ओर से डॉ जूही, पद्मा मिश्रा, डॉ मुदिता चंद्रा, आनंदबाला शर्मा, अनामिका, अनीता सिंह, अनीता शर्मा, जयश्री, गीता दुबे, सरित किशोरी, माधुरी मिश्रा, गीता नूर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. संस्था की सदस्यों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया.
