परसुडीह : लापता पति के बारे जानने वाली महिला की पिटाई

परसुडीह : लापता पति के बारे जानने वाली महिला की पिटाई जमशेदपुर. परसुडीह चांदनी चौक में लापता पति के बारे में जानने गयी महिला के साथ मारपीट की गयी. महिला अनामिका मेत्रा ने चांदनी चौक निवासी पूर्णिमा कर्मकार, उसके भाई व मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक अनामिका का पति सैकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 10:31 PM

परसुडीह : लापता पति के बारे जानने वाली महिला की पिटाई जमशेदपुर. परसुडीह चांदनी चौक में लापता पति के बारे में जानने गयी महिला के साथ मारपीट की गयी. महिला अनामिका मेत्रा ने चांदनी चौक निवासी पूर्णिमा कर्मकार, उसके भाई व मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के मुताबिक अनामिका का पति सैकर मैत्रा 3 नवंबर को अपने घर से निकला और वापस नहीं लौटा. छानबीन में पता चला कि सैकर मैत्रा पार्लर चलाने वाली के साथ लापता हो गया है. वह पति के बारे में जानने पूर्णिमा के घर गयी थी. इसपर मारपीट की गयी. ———-साकची : बाइक चोर गया जेलजमशेदपुर. साकची पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार साकची गुरुद्वारा बस्ती निरासी परमजीत सिंह को जेल भेज दिया है. उसके पास से चोरी की बाइक (जेएच05एस-7571) बरामद हुई है. साकची थाना में मानगो बिग बाजार सहारा सिटी निवासी मो सईदुर रहमान ने परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.