10-11 को बीएसएनएल का ब्लैक डे

10-11 काे बीएसएनएल का ब्लैक डेजमशेदपुर. दीपावली काे लेकर बीएसएनएल 10-11 काे ब्लैक डे मनायेगा. इस दाैरान काेई भी पैक काम नहीं करेगा. कॉल आैर एसएमएस करनेवालाें के मेन बैलेंस से पैसे काटे जायेंगे. विभाग की आेर से सभी उपभाेक्ताआें काे एसएमएस अलर्ट जारी कर दिये गये हैं. बीएसएनएल के अधिकारियाें ने बताया कि दाे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

10-11 काे बीएसएनएल का ब्लैक डेजमशेदपुर. दीपावली काे लेकर बीएसएनएल 10-11 काे ब्लैक डे मनायेगा. इस दाैरान काेई भी पैक काम नहीं करेगा. कॉल आैर एसएमएस करनेवालाें के मेन बैलेंस से पैसे काटे जायेंगे. विभाग की आेर से सभी उपभाेक्ताआें काे एसएमएस अलर्ट जारी कर दिये गये हैं. बीएसएनएल के अधिकारियाें ने बताया कि दाे दिनाें में विभाग काे बेहतर आमदनी हाेने की उम्मीद है. वैसे इस बार लाेगाें ने कॉल एसएमएस पर बधाई देने की बजाय साेशल साइट‍्स का लाभ अधिक उठाने की तैयारी कर रखी है.