जब तक एक भी जीव रहे, सनातन धर्म रहेगा

जब तक एक भी जीव रहे, सनातन धर्म रहेगा(फोटो दुबे जी की होगी)बारीडीह : श्रीमद्भागवत कथा में बोले आचार्य तुलसी किंकरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्षिति, जल, पावक, गगन और समीर, इन पांच तत्वों से जो भी बना है वह सनातन है. पृथ्वी पर जब तक इनसे बना एक भी मनुष्य, एक भी जानवर या जीव-जंतु-वृक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:11 PM

जब तक एक भी जीव रहे, सनातन धर्म रहेगा(फोटो दुबे जी की होगी)बारीडीह : श्रीमद्भागवत कथा में बोले आचार्य तुलसी किंकरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर क्षिति, जल, पावक, गगन और समीर, इन पांच तत्वों से जो भी बना है वह सनातन है. पृथ्वी पर जब तक इनसे बना एक भी मनुष्य, एक भी जानवर या जीव-जंतु-वृक्ष है, तब तक सनातन धर्म रहेगा. उक्त बातें बारीडीह ट्यूब कॉलोनी में सुपर डिस्पेंसरी के पास चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के दौरान प्रवचनकर्ता आचार्य तुलसी किंकर जी ने कही. चित्रकूट से पधारे आचार्य जी ने कहा कि दुनिया की सभी चीजें इन्हीं पांचों तत्वों से निर्मित हैं, इसलिए सभी सनातन धर्म के तहत ही हैं.