लोयोला की आरुषी का विज कड्सि में चयन

लोयोला की आरुषी का विज किड्स में चयनफोटो लोयोला नाम से है जमशेदपुर. लोयोला स्कूल की 10 वीं आरुषी मिश्रा का चयन हॉर्लिक्स विज किड्स 2015 के बेंगलुरु राउंड के लिए किया गया है. वहां उसे अगले राउंड के लिए हेल्थ एंड न्यूट्रिशन पर आधारित एक प्रोजेक्ट करने को कहा गया है. इस प्रोजेक्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:54 PM

लोयोला की आरुषी का विज किड्स में चयनफोटो लोयोला नाम से है जमशेदपुर. लोयोला स्कूल की 10 वीं आरुषी मिश्रा का चयन हॉर्लिक्स विज किड्स 2015 के बेंगलुरु राउंड के लिए किया गया है. वहां उसे अगले राउंड के लिए हेल्थ एंड न्यूट्रिशन पर आधारित एक प्रोजेक्ट करने को कहा गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत आरुषी ने तंदुरुस्त प्रोजेक्ट को तैयार किया है, जिसके तहत उसने मंगलवार को हरिसुंदरपुर गांव का दौरा किया अौर वहां रहने वाले लोगों को साथ ही बच्चों को हेल्दी फूड से संबंधित बातें बतायी.