सारजामदा में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

सारजामदा में लगा नया ट्रांसफाॅर्मर फोटो-डीएस 2जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा बीएमएस स्कूल के समीप 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. झामुमो सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल कर नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने में योगदान दिया. मौके पर समीर बागे, सरस्वती पिंगुवा, शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:32 PM

सारजामदा में लगा नया ट्रांसफाॅर्मर फोटो-डीएस 2जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के सारजामदा बीएमएस स्कूल के समीप 100 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. झामुमो सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल कर नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगाने में योगदान दिया. मौके पर समीर बागे, सरस्वती पिंगुवा, शंकर पात्रो, सुरेश सोरेन, एनएस बागे, कांडे हो, गुरबा सोय, अनुज मुंडू, चितुर भूमिज, भीम पिंगुवा उपस्थित थे.