टाटानगर में बढ़ेगी रेल सुविधाएं : सांसद

टाटानगर में बढ़ेगी रेल सुविधाएं : सांसद- सांसद ने रेल जीएम के साथ की मीटिंग, छठ स्पेशल ट्रेनें बढ़ेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने दपू रेल के जीएम राधेश्याम से कोलकाता स्थित मुख्यालय में मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पूर्व की मांगों के कार्यान्वयन पर बातचीत की. जीएम ने कहा कि बादामपहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:00 PM

टाटानगर में बढ़ेगी रेल सुविधाएं : सांसद- सांसद ने रेल जीएम के साथ की मीटिंग, छठ स्पेशल ट्रेनें बढ़ेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने दपू रेल के जीएम राधेश्याम से कोलकाता स्थित मुख्यालय में मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पूर्व की मांगों के कार्यान्वयन पर बातचीत की. जीएम ने कहा कि बादामपहाड़ सेक्शन के सिदिर साईं हाल्ट की सभी तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. चीरुगोड़ा हाल्ट की स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. सांसद ने दोनों हाल्ट के आधारभूत संरचना के लिए सांसद निधि से खर्च की स्वीकृति दी. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के राजस्थान के फुलेरा स्टेशन तक विस्तार व घाटशिला में ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है. सांसद ने छठ पूजा में टाटा-बक्सर, टाटा-भागलपुर, टाटा-छपरा व टाटा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की. इस पर जीएम ने मध्य पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (पटना) से वार्ता की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर साकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. दूसरी ओर टाटा-अहमदाबाद, टाटा-बरकाखाना मेमो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया. महाप्रबंधक ने प्रस्ताव को बोर्ड के पास भेजने का आश्वासन दिया. टाटानगर स्टेशन के बाहर एमपी फंड से सुलभ शौचालय बनाने के लिए एनओसी देने पर जीएम ने सहमति जतायी. स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क निर्माण के लिए रेलवे से एनओसी के लिए सांसद ने जीएम को ज्ञापन सौंपा. वार्ता के दौरान मुख्य परिवहन प्रबंधक सौमित्र मजूमदार और सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार मौजूद थे.