करनडीह में होगी बुल फाइटिंग

करनडीह में होगी बुल फाइटिंगफ्लैग::: दिशोम सोहराय के उपलक्ष्य में आदिवासी यूथ क्लब करायेगा आयोजन क्रॉसर-22 नवंबर को जयपाल स्टेडियम में होगा आयोजन-आज तय होगी कार्यक्रम की रूप-रेखालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदिवासी यूथ क्लब दिशोम सोहराय के उपलक्ष्य में इस बार 22 नवंबर को बुल फाइटिंग का आयोजन करेगा. करनडीह जयपाल स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:40 PM

करनडीह में होगी बुल फाइटिंगफ्लैग::: दिशोम सोहराय के उपलक्ष्य में आदिवासी यूथ क्लब करायेगा आयोजन क्रॉसर-22 नवंबर को जयपाल स्टेडियम में होगा आयोजन-आज तय होगी कार्यक्रम की रूप-रेखालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदिवासी यूथ क्लब दिशोम सोहराय के उपलक्ष्य में इस बार 22 नवंबर को बुल फाइटिंग का आयोजन करेगा. करनडीह जयपाल स्टेडियम में इसका आयोजन होगा. 25 अक्तूबर (रविवार) को क्लब की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. क्लब के सांस्कृतिक सचिव ईश्वर सोरेन ने बताया कि दिसुआ को निमंत्रण भेजा जा रहा है. वे इस अवसर पर अपने मवेशियों को बुल फाइटिंग के लिए लायेंगे. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मवेशी मालिक को पुरस्कार से नवाजा जायेगा. ट्राइबल फैशन शो भी होगा दिशोम सोहराय में ट्राइबल फैशन शो व मिस एंड मिस्टर आदिवासी कंपीटीशन का आयोजन होगा. इसमें ट्राइबल बालाएं मंच पर कैटवॉक करेंगी. सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले प्रतिभागी को मिस एंड मिस्टर आदिवासी के खिताब से नवाजा जायेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने से लेकर नियमावली व फॉर्म से संबंधित जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.