कन्वाई चालकों ने मनाया विजय दिवस, उड़े अबीर-गुलाल (दूबेजी 13)

कन्वाई चालकों ने मनाया विजय दिवस, उड़े अबीर-गुलाल (दूबेजी 13) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 1971 से पीएफ के लंबित मामले में जीत मिलने की खुशी में बुधवार काे कन्वाइ चालकाें ने टेल्काे बुकिंग यार्ड के समक्ष जश्न मनाया. अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की. झामुमाे नेताआें के नेतृत्व में समाराेह का आयाेजन किया. इसकी अध्यक्षता झामुमाे केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

कन्वाई चालकों ने मनाया विजय दिवस, उड़े अबीर-गुलाल (दूबेजी 13) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 1971 से पीएफ के लंबित मामले में जीत मिलने की खुशी में बुधवार काे कन्वाइ चालकाें ने टेल्काे बुकिंग यार्ड के समक्ष जश्न मनाया. अबीर-गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की. झामुमाे नेताआें के नेतृत्व में समाराेह का आयाेजन किया. इसकी अध्यक्षता झामुमाे केंद्रीय समिति के सदस्य बाबर खान ने की. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुमन महताे, प्रमाेद लाल, गुरमीत सिंह गिल, विनाेद डे, अजय रजक, नांटू सरकार, गाेपाल महताे, फैयाज खान, जितेंद्र सिंह, बाली मार्डी, सविता सिंह, सुनीता नाग, टी माेहंती समेत अन्य माैजूद थे. बाबर खान ने कहा कि इस फैसले ने साबित कर दिया कि सच परास्त नहीं हाेता. अगली लड़ाई न्यूनतम मजदूरी काे लेकर लड़ी जायेगी. सुमन महताे ने कहा कि झामुमाे ने हमेशा शाेषित आैर पीड़िताें की आवाज उठायी है. सभा काे कन्वाई चालक नेता ज्ञान सागर, दिनेश पांडेय, हरि शंकर प्रसाद, गुरमीत सिंह गिल, ज्ञान सिंह, इम्तियाज अली ने भी संबाेधित किया.