54th Junior national chess tournament : इथन वाज और शुभी गुप्ता ने जीता खिताब

वेव इंटरनेशनल में आयोजित 54वीं अंडर-19 जूनियर और 39 अंडर-19 बालिका राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | December 24, 2025 8:25 PM

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से वेव इंटरनेशनल में आयोजित 54वीं अंडर-19 जूनियर और 39 अंडर-19 बालिका राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मौजूद थे. बालक वर्ग में गोवा के इथन वाज चैंपियन बने. उन्होंने 11 राउंड में कुल 10.5 अंक अर्जित करते हुए खिताब जीता. उन्हें एक लाख रुपये की इनामी राशि दी गयी है. असम के मयंक चक्रवर्ती ने कुल नौ अंक अर्जित करते हुए दूसरे स्थान पर रहे. इन्हें 72 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. तेलंगाना के विग्नेश अद्वैत वेमुाल कुल 8.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 60 हजार रुपये का इनाम मिला. बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता 9.5 अंक के साथ चैंपियन बनी. तमिलनाडु की निवेदिता वीसी नौ अंक के साथ चैंपियन बनी. कर्नाटक की प्रतीती बोरदोलोई 8.5 अंक के साथ खिताब जीता. पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ियों को क्रमश: 1 लाख, 72 हजार व 60 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में जमशेदपुर के अधिराज मित्रा ने 11 राउंड में कुल सात अंक अर्जित किये. उन्हें 28वां स्थान मिला. वहीं, बालिका वर्ग में जमशेदपुर की दिशिता डे व नाविका जायसवाल ने 6.5-6.5 अंक बनाए. दिशिता 32वें और नाविका 36वें स्थान पर रही. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री के पुत्र विश्वजीत सोरेन ने 11 राउंड में कुल चार अंक अर्जित किये. प्रतियोगिता में रिकॉर्ड 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक शंभूनाथ सिंह, एनके सिंह, राजीव कुमार वर्मा, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, शैलेंदर कुमार, अभिषेक दास, सचिव अजय कुमार, संयुक्त सचिव मिलन पाठक, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है