Jamshedpur News : कुष्ठ रोग खोज अभियान में 53 की हुई जांच, चार नये कुष्ठ रोगी मिले

Jamshedpur News : सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | November 23, 2025 1:13 AM

कुष्ठ एक बैक्टीरिया जनित रोग है, इसे अभिशाप न समझें : डॉ. राजीव लोचन

Jamshedpur News :

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में उपस्थित जिला आरसीएच पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पांडा ने जिले में चल रहे कुष्ठ रोग खोज अभियान की गतिविधियों से अवगत कराया. वहीं जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने बताया कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन है, तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है. इसको तुरंत किसी चिकित्सक से दिखायें. कुष्ठ रोग न अभिशाप है और न पिछले जन्म का पाप है. यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है. डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के बारे में बताया कि इस सर्जरी के द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धलभूमगढ़ में आयोजित चर्मरोग जांच शिविर में कुष्ठ रोग खोज अभियान अंतर्गत सहियाओं के द्वारा खोजे गये 53 संदिग्ध मरीजों में चार में कुष्ठ की पुष्ठि हुई. उन सभी को नि:शुल्क दवा दी गयी. इस कार्यक्रम में सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपीनाथ महाली, प्रखंड लेखा प्रबंधक गोपीनाथ दास, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार सिंह, एमपीडब्लू प्रबीर कुमार मंडल, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती तथा संजय चटर्जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है