मानगो में सड़कों से हटाया गया मलबा (फोटो रिषी 20)

जमशेदपुर. मानगो अक्षेस की ओर से मानगो चौक से थाना तक और डिमना रोड में बुधवार को साफ-सफाई की गयी. मंगलवार को हुई आगजनी की घटना के मलबे को सड़क से हटाया गया. सोमवार की रात हुए पथराव एवं मंगलवार को हुई आगजनी की घटना के कारण सड़क पर मलबा बिखरा हुआ था. मानगो अक्षेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. मानगो अक्षेस की ओर से मानगो चौक से थाना तक और डिमना रोड में बुधवार को साफ-सफाई की गयी. मंगलवार को हुई आगजनी की घटना के मलबे को सड़क से हटाया गया. सोमवार की रात हुए पथराव एवं मंगलवार को हुई आगजनी की घटना के कारण सड़क पर मलबा बिखरा हुआ था. मानगो अक्षेस ने बुधवार को कर्फ्यू में भी विशेष अभियान चला कर सड़क से मलबे को हटा दिया गया. वहीं डिमना चौक में बैंक के पास से सड़क किनारे पड़े गिट्टी-बालू को हटाया गया.