रजिस्ट्री : नया रेट एक अगस्त व ऑनलाइन सेवा 15 अगस्त से

– जमीन व फ्लैट के वैल्यूएशन का काम 20 तक पूरा होगा- अगस्त-सितंबर तक नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा रजिस्ट्री कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुर रजिस्ट्री विभाग को अपडेट व हाइटेक बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है. इसके लिए विभाग का अपना भवन तैयार किया जा रहा है. वहीं रजिस्ट्री का रेट नये सिरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

– जमीन व फ्लैट के वैल्यूएशन का काम 20 तक पूरा होगा- अगस्त-सितंबर तक नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा रजिस्ट्री कार्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुर रजिस्ट्री विभाग को अपडेट व हाइटेक बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है. इसके लिए विभाग का अपना भवन तैयार किया जा रहा है. वहीं रजिस्ट्री का रेट नये सिरे से तय किया जा रहा है. संभवत: अगस्त या सितंबर में विभाग को नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वर्तमान में भाड़े के मकान में (उद्योग विभाग में) रजिस्ट्री विभाग संचालित हो रहा है. दूसरी ओर, नयी जमीन और फ्लैट के वैल्यूएशन का काम अंतिम चरण में है. 20 जुलाई तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. करीब 20 से 25 फीसदी तक रजिस्ट्री का रेट बढ़ेगा. इसके लिए हर एरिया का डिमार्केशन किया जा रहा है. एक अगस्त से नया रेट लागू हो जायेगा. वहीं विभाग को 15 अगस्त से ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इसके बाद लोग घर बैठे रजिस्ट्री की कॉपी प्राप्त कर सकेंगे. रजिस्ट्री का न्यूनतम रेट वार्डवार निर्धारित होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व ग्राम या मौजावार न्यूनतम रेट निर्धारित किया जायेगा. जमीन का न्यूनतम रेट प्रति डेसीमल के आधार पर निर्धारित होगा. संरचना का न्यूनतम रेट प्रति वर्ग फीट के आधार पर तय होगा. सभी काम समय पर लागू होगा रजिस्ट्री का रेट को लेकर काम चल रहा है. ऑनलाइन के लिए डिजिटाइजेशन का काम अंतिम चरण में है. नये बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. सभी काम समय पर पूरा करने की दिशा में हमलोग पूरी तरह तत्पर हैं. – अशोक कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार, जमशेदपुर