सिदगोड़ा : गैस गाड़ी रोककर मांगी रंगदारी, मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमर्सी अस्पताल के पास सिलिंडर लदा टेंपो रोककर रंगदारी मांगी. विरोध करने पर टेंपो चालक सह वितरक अवध कुमार से मारपीट की. सिदगोड़ा थाना में बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी निवासी अवध कुमार के बयान पर पंचवटी रोड न्यू बारीडीह बस्ती के विनय तिवारी तथा उमेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमर्सी अस्पताल के पास सिलिंडर लदा टेंपो रोककर रंगदारी मांगी. विरोध करने पर टेंपो चालक सह वितरक अवध कुमार से मारपीट की. सिदगोड़ा थाना में बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी निवासी अवध कुमार के बयान पर पंचवटी रोड न्यू बारीडीह बस्ती के विनय तिवारी तथा उमेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 12 जुलाई को दिन के 12.15 बजे की है. अवध कुमार गैस सिलिंडर की सप्लाई करने जा रहा था. इस बीच टेंपो रोकवा कर दोनों ने चार सिलिंडर उतरवा लिया. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी.बर्मामाइंस : पिस्टल की बट से हमलाजमशेदपुर. बर्मामाइंस मुसलिम बस्ती( कैरेज कॉलोनी) निवासी मो अफरोज को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया गया. मो अफरोज के भाई मो फिरोज के बयान पर मो अलीम, मो मुसलिम, मो खुर्शीद, मो मोरो सानू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.