शहर के 6 निजी स्कूल बस चलाने को तैयार

संवाददाता, जमशेदपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शहर के छह निजी स्कूलों ने बस संचालन का निर्णय लिया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के पास छह स्कूलों ने लिखित रूप से आवेदन दिया है. हालांकि इन स्कूलों ने पहले चरण में सिर्फ एक-एक बस देने की मांग की है. बस संचालन में किसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 11:06 PM

संवाददाता, जमशेदपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शहर के छह निजी स्कूलों ने बस संचालन का निर्णय लिया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक के पास छह स्कूलों ने लिखित रूप से आवेदन दिया है. हालांकि इन स्कूलों ने पहले चरण में सिर्फ एक-एक बस देने की मांग की है. बस संचालन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पर, स्कूल अगले चरण में और बस लेगा. ——जेएनएसी के पास भेजा गया आवेदन छह निजी स्कूलों से मिले आवेदन को डीएसइ की ओर से जेएनएसी के पास भेजा गया. जेएनएसी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फाइनल अप्रूवल के लिए डीसी के पास भेजेगा. वहां से अप्रुवल मिलने के बाद निजी स्कूलों को बस दे दी जायेगी. बस का संचालन किस प्रकार किया जायेगा, इसके लिए जल्द ही उक्त सभी 6 स्कूलों के साथ जिला प्रशासन बैठक करेगा. ———-इन स्कूलों ने मांगा बस – एडीएल सनसाइन इंगलिश स्कूल – विग इंगलिश स्कूल – डीएवी पटेलनगर स्कूल – जेएच तारापोर स्कूल, धातकीडीह – तारापोर स्कूल, एग्रिको – मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ———–अभिभावक संघ ने की बस चलाने की मांग जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौंप निजी स्कूलों के संचालकों से बस चलाने की मांग की है. बताया गया है कि निजी स्कूलों में बस सेवा अनिवार्य है, लेकिन वे बस नहीं चलाते हैं. आरोप लगाया गया कि निजी स्कूल की ओर से झारखंड एजुकेशन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है.