टीआरएफ में वार्षिक स्कीट कंपीटिशन आयोजित (फोटो खेल में)

जमशेदपुर. टीआरएफ की ओर से गुरुवार को कर्मचारियों के लिए वार्षिक स्कीट कंपीटिशन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य कार्बन उर्त्सजन को रोकना था. कंपीटिशन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पैदल कार्य स्थल पर आयें. स्कीट कंपीटिशन का थीम डी फॉरेस्टेशन, वाटर कंजरवेशन, प्रदूषण, बिजली की बचत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 1:06 AM

जमशेदपुर. टीआरएफ की ओर से गुरुवार को कर्मचारियों के लिए वार्षिक स्कीट कंपीटिशन का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य कार्बन उर्त्सजन को रोकना था. कंपीटिशन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पैदल कार्य स्थल पर आयें. स्कीट कंपीटिशन का थीम डी फॉरेस्टेशन, वाटर कंजरवेशन, प्रदूषण, बिजली की बचत व सफाई था. कंपीटिशन में बेस्ट एक्टर का खिताब टीम मॉल एरिया के अंजन कुमार को दिया गया. वहीं बेस्ट पटकथा का खिताब संरक्षण टीम की प्रिया महतो, रंजन महतो, अविनाश वर्मा व रवि रंजन को दिया गया. वहीं बेस्ट टीम जंगल में मंगल टीम को दिया गया.