संस्कृति मेले का हुआ रंगारंग समापन

(फोटो हैरी की होगी)जायसवाल महिला मंच ने किया आयोजनतुलसी भवन में 5 दिन चला संस्कति मेला जमशेदपुर : तुलसी भवन में जायसवाल महिला मंच की ओर से आयोजित संस्कृति मेला मंगलवार संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि, बिष्टुपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 2:04 AM

(फोटो हैरी की होगी)जायसवाल महिला मंच ने किया आयोजनतुलसी भवन में 5 दिन चला संस्कति मेला जमशेदपुर : तुलसी भवन में जायसवाल महिला मंच की ओर से आयोजित संस्कृति मेला मंगलवार संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि, बिष्टुपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार तथा जायसवाल समाज के अध्यक्ष शंभु कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. थाना प्रभारी ने जायसवाल महिला मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की उपादेयता पर प्रकाश डाला. शंभु कुमार जायसवाल ने भी समाज की महिलाओं के संगठन के इस व्यावसायिक आयोजन की सराहना की. इसके पश्चात मेले में स्टॉल लगाये कुछ स्टॉल संचालकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस आयोजन में मंच की पदाधिकारियों के अलावा समाज की अन्य महिलाएं एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.