बहाली में कर्मचारी पुत्रों को प्राथमिकता

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों को हर बहाली में प्राथमिकता मिलेगी. यह बात कंपनी के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने मंगलवार को एमडी ऑनलाइन में कही. कमेटी मेंबर जे आदिनारायण ने यह मुद्दा उठाया था. वहीं, एमके सिंह ने बारीडीह में बनने वाले मणिपाल मेडिकल कॉलेज में कंपनी कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों को हर बहाली में प्राथमिकता मिलेगी. यह बात कंपनी के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने मंगलवार को एमडी ऑनलाइन में कही. कमेटी मेंबर जे आदिनारायण ने यह मुद्दा उठाया था. वहीं, एमके सिंह ने बारीडीह में बनने वाले मणिपाल मेडिकल कॉलेज में कंपनी कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग की. इस पर एमडी ने कहा कि बातचीत चल रही है. कर्मचारियों व उनके बच्चों को उसमें प्राथमिकता दिलायी जायेगी.

सेफ्टी का मुद्दा उठा
कमेटी मेंबर संजय सिंह ने पिलेट प्लांट में रोड सेफ्टी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ गैस भी वहां से आता है, जिसको दुरुस्त करने की जरूरत है. इस पर एमडी ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया.

झरिया का दौरा होगा
झरिया से एसएस जामा ने एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर से टीवी नरेंद्रण के साथ वहां का दौरा करने की अपील की. इस पर एमडी ने कहा कि वे लोग जरूर आयेंगे.

नहीं मिली स्कॉलरशिप
लाइम प्लांट के कर्मचारी पीसी प्रसाद ने कहा कि उनके पुत्र का चयन आइआइटी में हो चुका है. उनके बेटे को मिलेनियम स्कॉलरशिप नहीं मिली है. उसने झारखंड बोर्ड से इंटर पास किया और को-ऑपरेटिव कॉलेज का टॉपर भी रहा, लेकिन आइसीएसइ से उसकी तुलना की गयी. इस कारण स्कॉलरशिप नहीं मिल पायी. इसके पैमाने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. इस पर एमडी ने कहा कि वे इस मुद्दे को जीएम आइआर आरपी सिंह के पास रखें, जिसके आधार पर बातचीत की जायेगी.

बिल्डिंग में खामियां
एचएसएम के शेखर पॉल ने कहा कि उनके प्लांट के बगल में दो करोड़ की लागत से बिल्डिंग बनी है, लेकिन उसमें कई खामियां हैं. उन्हें दूर किया जाये.

क्वार्टर दुरुस्त होंगे
कोक प्लांट के करम अली खान ने कहा कि क्वार्टरों में पानी रिस रहा है. कैंटीन में इस्तेमाल हो रहे तेल की क्वालिटी सही नहीं है. इस पर जुस्को एमडी ने कहा कि बरसात के बाद इसको लेकर काम तेज किया जायेगा.

ट्रेनिंग शुरू की जाये
कमेटी मेंबर एमके सिंह ने कहा कि एलडी 2 स्लैब कास्टर के रिफ्रेक्टरीज में स्टील लैडर का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया है. रिफ्रेक्टरीज को लेकर ट्रेनिंग शुरू करायी जाये. इस पर एमडी ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है. इस पर जरूर विचार होगा.

पुरानी कार की बिक्री में समानता रहे
एमइडी इलेक्ट्रिकल के एसए हक ने कहा कि पुरानी कार की बिक्री में समानता जरूरी है. प्रबंधन के अधिकारियों को ज्यादा प्राथमिकता मिलती है जबकि कर्मचारियों को कम. इस पर ध्यान दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >