घर से निकलते ही दो बच्चे को कुत्तों ने नोचा (फोटो दूबे जी 21,22)

संवाददाता,जमशेदपुर मानगो गुलाब बाग चेपा पुल के पास रहने वाले दो बच्चों पर अचानक आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. जिससे दोनों घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. घायलों में सात वर्ष का फरदीन और तीन वर्ष की सिमरन शामिल है. परिजन दोनों को इलाज के लिए एमजीएम ले गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

संवाददाता,जमशेदपुर मानगो गुलाब बाग चेपा पुल के पास रहने वाले दो बच्चों पर अचानक आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. जिससे दोनों घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. घायलों में सात वर्ष का फरदीन और तीन वर्ष की सिमरन शामिल है. परिजन दोनों को इलाज के लिए एमजीएम ले गये. जहां इलाज के बाद एंटी रैबीज की सूई दी गयी. दोनों बच्चे एक- दूसरे के पड़ोसी हैं.क्या है मामलामिली जानकारी के मुताबिक दोपहर में बरसात रुकने के बाद दोनों बच्चे घर के सामने सड़क पर खेल रहे थे. इसी दौरान दो कु त्तों ने उन बच्चों पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची के गर्दन और बच्चे के पैर घायल हो गये. लोगों ने बच्चों को किसी तरह बचाया और कुत्तों को भगाया. दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य है.