खनन व्यापारी के दफ्तर पर छापा

जमशेदपुर: साकची के बाराद्वारी स्थित खनन व्यापारी संगम अग्रवाल के कार्यालय पर सोमवार शाम चार बजे सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. संगम अग्रवाल व्हाइट स्टोन के कारोबारी हैं. उनका कारोबार देशभर में फैला हुआ है. श्री अग्रवाल के कार्यालय को विभागीय अधिकारियों ने खंगाला. ... छापेमारी के दौरान पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:35 AM
जमशेदपुर: साकची के बाराद्वारी स्थित खनन व्यापारी संगम अग्रवाल के कार्यालय पर सोमवार शाम चार बजे सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. संगम अग्रवाल व्हाइट स्टोन के कारोबारी हैं. उनका कारोबार देशभर में फैला हुआ है. श्री अग्रवाल के कार्यालय को विभागीय अधिकारियों ने खंगाला.

छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारी तैनात किये गये थे. छापे के दौरान अधिकारियों ने टैक्स भुगतान से संबंधित कागजात खंगाले. उनके कार्यालय से काफी सामान और फाइल जब्त किय गये.

व्यापारी से देर रात तक पूछताछ की जा रही थी. पता लगाया जा रहा है कि कारोबार कहां तक फैला हुआ है. इस संबंध में सेंट्रल एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह की जानकारी देने से मना किया. साथ ही किसी तरह की कोई कार्रवाई से इनकार किया.