सरयू राय से मिले जमशेदपुर चेंबर के प्रतिनिधि (21 जमशेदपुर )
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मांग की है कि सरकार व्यापारियों और दुकानदारों को अनावश्यक रूप से तंग न करे. अध्यक्ष मोहन लाल अग्र्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में व्यापारियांे के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सरयू राय से मुलाकात की. उन्होंने शिकायत दर्ज […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मांग की है कि सरकार व्यापारियों और दुकानदारों को अनावश्यक रूप से तंग न करे. अध्यक्ष मोहन लाल अग्र्रवाल और महासचिव हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व में व्यापारियांे के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सरयू राय से मुलाकात की. उन्होंने शिकायत दर्ज करायी कि फूड इंस्पेक्टरों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में गैर कानूनी ढंग से खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिये गये. इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. अध्यक्ष मोहनलाल ने कहा कि अगर सरकार को व्यापारियों पर संदेह है तो वह तय कर दे कि शहर के व्यापारी खाद्य सामग्री कहां से खरीदे. मंत्री सरयू राय ने इस मामले में व्यापारियों को परेशान नहीं होने देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर पांडेय, साहिब सिंह, पप्पी बाबा, पप्पू अग्रवाल आदि शामिल थे.
