भुईंया जाति को मिले एसटी का दर्जा: पोरेश नायक

भुईयां समाज कल्याण समिति की बैठक में पोरेश नायक ने कहासीकेपी-50 भुइयां समाज का बैठक करते जिलाध्यक्ष पोरेश नायकबदंगांव. भुईंया जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन दिया गया है. मुख्यमंत्री अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैैं, तो भुईयां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

भुईयां समाज कल्याण समिति की बैठक में पोरेश नायक ने कहासीकेपी-50 भुइयां समाज का बैठक करते जिलाध्यक्ष पोरेश नायकबदंगांव. भुईंया जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन दिया गया है. मुख्यमंत्री अगर इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैैं, तो भुईयां समाज उग्र आंदोलन करेगा. उक्त बातें चक्रधरपुर अनुमंडल के केरा गांव में रविवार को भुईयां समाज कल्याण समिति सिंहभूम की बैठक में पश्चिम व पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष पोरेश नायक ने कही. उन्होंने कहा कि 1200 ई0 पू0 से ही भुईंया जाति इस स्थान में रह रही है. इसलिए इस जिले का नाम पूर्व में सिंहभूईयां था. लेकिन कालांतर में इसका नाम बदलकर सिंहभूम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 1913 में आदिवासियों की सूची में भुईयां जाति को अनुसूचित जन जात का दर्जा प्राप्त है. मौके पर कालोकानी नायक, मानसिंह नायक, रीना नायक, रंजीता नायक, बोनो नायक, अविनाश नायक, मानसिंह नायक आदि उपस्थित थे.