प्रसिद्ध जादूगर रसिक भाई वसानी का निधन

फोटो है नाम सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेश के जाने माने व्यवसायी और जादूगर रसिक लाल वसानी का सोमवार को निधन हो गया. उनके पुत्र भरत वसानी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हैं. शाम सवा सात बजे रसिक भाई ने अंतिम सांस ली. उनको ब्रेन हैमरेज हो गया था, उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 12:05 AM

फोटो है नाम सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेश के जाने माने व्यवसायी और जादूगर रसिक लाल वसानी का सोमवार को निधन हो गया. उनके पुत्र भरत वसानी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हैं. शाम सवा सात बजे रसिक भाई ने अंतिम सांस ली. उनको ब्रेन हैमरेज हो गया था, उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था. रसिक भाई ने अपने जादू से तिहाड़ जेल के कैदियों का भी मनोरंजन किया था, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली. उन्होंने अपनी सहृदयता का परिचय देते हुए मरणोपरांत नेत्रदान भी किये. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह ग्यारह बजे बिष्टुपुर स्थित शांति हरि टावर से पार्वती घाट की ओर प्रस्थान करेगी. उनके आकस्मिक निधन से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, श्रवण काबरा, विजय आनंद मूनका, सुधीर सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश धूत, दिनेश चौधरी, बजरंगलाल अग्रवाल, सांवरमल शर्मा समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.