बिष्टुपुर : मुआवजा पर वार्ता में नहीं निकला हल (ऋषि-3)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील कंपनी के अंदर पेड़ से गिरकर मरे मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से मिला. इस मसले पर एक घंटा तक वार्ता चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. वार्ता सोमवार तक के लिए टाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील कंपनी के अंदर पेड़ से गिरकर मरे मजदूर के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रतन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से मिला. इस मसले पर एक घंटा तक वार्ता चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. वार्ता सोमवार तक के लिए टाल दी गयी. इस दौरान मृतक कौशिक के परिवार के लोग भी मौजूद थे. मालूम हो कि 29 मई को टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित इएचइएस विभाग के पास ऊंचाई से गिरकर कौशिक बारी (28) की मौत हो गयी. मुआवजा राशि को लेकर परिवार के लोगों ने थाना और पोस्टमार्टम हाउस दोनों जगहों पर प्रदर्शन किया था. पुलिस द्वारा मुआवजा के बिंदु पर ठेका कंपनी के मालिक से बातचीत कर हल निकालने का आश्वासन दिया था.