एंकल के दर्द में अल्ट्रासोनिक थेरेपी लाभदायक
हेल्थ ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संजय कुमार सिंह ने हेल्थ से संबंधित जानकारी इच्छुक लोगों को ऑनलाइन दी.प्रश्न : मुझे एंकल में दर्द है और दर्द के कारण चलने में काफी तकलीफ होती है. उत्तर : आप एंकल एक्सरसाइज करें और साथ […]
हेल्थ ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संजय कुमार सिंह ने हेल्थ से संबंधित जानकारी इच्छुक लोगों को ऑनलाइन दी.प्रश्न : मुझे एंकल में दर्द है और दर्द के कारण चलने में काफी तकलीफ होती है. उत्तर : आप एंकल एक्सरसाइज करें और साथ में टेंस व अल्ट्रासोनिक थेरेपी लेने से ठीक हो जायेगा.प्रश्न : मुझे कमर में काफी दर्द है और एक पैर में भी दर्द रहता है. उत्तर : आपको लंबर स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है. आप फिजियोथेरेपी सेंटर जाकर लंबर ट्रैक्शन जरूर लगवायें और साथ में टेंस, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, शॉटवेब डाइथेरेपी व हाइड्रोकूलेटर लेने से आराम व ठीक होगा.प्रश्न : मुझे साइटिका की समस्या है और चलने में परेशानी होती है. उत्तर : आप फिजियोथेरेपी सेंटर जाकर एक्सरसाइज करें और साथ में मसल्स स्ट्रीम्यूलेटर लगवायें. ठीक हो जायेगा.प्रश्न : मेरा घुटना फ्रैक्चर हो गया था. प्लास्टर खुलने के बाद घुटने में सूजन व दर्द रहता है.उत्तर : आप घुटने में वैक्सथेरेपी लें और घुटने का एक्सरसाइज करें. फायदा होगा.प्रश्न : एक उंगली में काफी दर्द रहता है और वह चल भी नहीं पा रही है. उत्तर : आप उंगली का एक्सरसाइज करें और अल्ट्रासोनिक थेरेपी लें, ठीक हो जायेगा.इन्होंने पूछे सवाल : पपाय चक्रवर्ती, मीना-सिदगोड़ा, गीता देवी-बारीडीह, सलवंत सिंह-साकची, दीपक तिवारी-एग्रिको, कविता-न्यू बारीडीह.
