गुवा : पारा 49 तक पहुंचा, कहर बरपा रहा सूरज

गुवा. सूरज की तपिश के बीच गुवा में पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां लू लगने से बीमार डंपर चालक रविदास को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविदास डीबीसी कॉलोनी का निवास है जो रु ंगटा माइंस घाटकुरी खदान में कार्यरत है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:05 PM

गुवा. सूरज की तपिश के बीच गुवा में पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां लू लगने से बीमार डंपर चालक रविदास को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविदास डीबीसी कॉलोनी का निवास है जो रु ंगटा माइंस घाटकुरी खदान में कार्यरत है.