44th East singhbhum chess championship: पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज चैंपियनशिप शुरू

पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में सोमवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | May 5, 2025 8:20 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में सोमवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 44वीं जिला शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, विशिष्ठ अतिथि बी भगत ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी, चीफ आर्बिटर जयंत कुमार भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद, चीरंजी लाल, विशाल कुमार मिंज, अवधेश कुमार, पूरबी घोष व मनोज पांडे मौजूद थे. नौ मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 204 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड तक मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट सीनियर खिलाड़ियों के अलावा 6, 8, 10, 12 और 14 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है