जमशेदपुर. बागुनहातू में आदिवासी हो समाज के बैनर तले समाजसेवी स्व. कृष्णा पाडे़या के नाम से नि:शुल्क शैक्षणिक व पारंपरिक-आधुनिक नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. केंद्र का उद्घाटन बस्ती के लाली सामद ने किया. यहां बच्चों को पढ़ायी के साथ ही पारंपरिक नाच, गान व वाद्य यंत्रों को बजाना सिखाया जायेगा. मौके पर केंद्र के निदेशक साधुचरण बानरा, शबनम गागराई, वर्षा सावैया, कोलाई बिरुली, बादल, बीरसिंह बिरुली आदि मौजूद थे.
बागुनहातू में शैक्षणिक व नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खुला - फोटो डीएस 5
जमशेदपुर. बागुनहातू में आदिवासी हो समाज के बैनर तले समाजसेवी स्व. कृष्णा पाडे़या के नाम से नि:शुल्क शैक्षणिक व पारंपरिक-आधुनिक नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. केंद्र का उद्घाटन बस्ती के लाली सामद ने किया. यहां बच्चों को पढ़ायी के साथ ही पारंपरिक नाच, गान व वाद्य यंत्रों को बजाना सिखाया जायेगा. मौके पर केंद्र के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है